UP BOARD एग्जाम की डेटशीट जारी हो चुकी है | जाने कैसे करे डाउनलोड | कब होगी 2023-24 की बोर्ड एग्जाम?डेट लिस्ट करे डाउनलोड
UP Board 2023-24 की परिक्षाए शुरू करने की डेटलिस्ट आ चुकी है | जिन क्षात्रो को अभी एग्जाम डेट के बारे में पता नहीं है | उन्हें मै बता दू की Uttar Pradesh सरकार द्वारा 1 दिसम्बर 2023 को ये आदेश दिया गया है,की up बोर्ड की परिक्षाए 22 फरवरी से संचालित होंगी | और परीक्षाओं को नक़लविहीन बनाने का आदेश दिया गया है | और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ये बताया गया है,की जो भी 12 वी में 80 % से अधिक अंक प्राप्त करेंगे तोह उनको एक लैपटॉप दिया जाएगा | और यदि क्षात्र 75% से अधिक अंक प्राप्त करेंगे तोह उन्हें एक टेबलेट फ्री दिया जाएगा | और जो क्षात्र 95% से अधिक अंक प्राप्त करेगा तोह उसे डायरेक्ट मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी दी जायेगी, और यदि क्षात्र आगे और पढना चाहता है, तोह उसे सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा दी जायेगी|
माननीय मुख्यमंत्री जी ने ये भी कहा है की अगर कोई क्षत्र नक़ल करते हुए पकड़ा जाता है तोह उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा|और वह कभी कोई भी एग्जाम नहीं दे सकता,और उस पर 20000 तक का जुरमाना भी लग सकता है|
और वाही अगर कोई अध्यापक नक़ल करते हुए पकड़ा जात है तोह उसे नौकरी से ससपेंड कर दिया जाएगा और उसे 3 साल की जेल और 100000rs.तक का जुरमाना भी लगेगा और इस स्थिति में स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है शनिवार को शाम 6 बजे शिक्षा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री जी ने ये फैसला लिया है| और बच्चों को डेटलिस्ट को डाउनलोड करना है वो UPMSP.IN पे जाके डेटलिस्ट डाउनलोड कर ले या निचे मै लिंक दे दे रहा हूँ | वहा से आप डाउनलोड कर लीजिये |||||https://technodky.blogspot.com/2023/12/10-12.html
आप डाउनलोड कर लीजिये
0 Comments